जल जीवन हरियाली पर बनने वाली मानव श्रृंखला को लेकर कला जत्था की टीम ने किया नुक्कड़ नाटक का मंचन।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
गिद्धौर (अजित कुमार यादव) शुक्रवार को गिद्धौर बाजार के लार्ड मिंटो टॉवर में जल जीवन हरियाली पर बनने वाली मानव श्रृंखला को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए नंदकिशोर यदुवंशी के नेतृत्व में जिले से आये कला जत्था की टीम द्वारा बाजार के लार्ड मिंटो टावर के समीप कई जागरूकता गीतों के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ गोपाल कृष्णन ने पर्यावरण से होने वाले लाभों की जानकारी दी। वहीं जल जीवन हरियाली के बारे आम ग्रामीणों को विस्तृत रूप से जानकारी दी। वहीं कहा कि प्रशिक्षित कला जत्था टीम के कलाकार सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जा जाकर जन जन के बीच इस जल जीवन हरियाली लेकर जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे। वहीं बीडीओ श्री कृष्णन ने आगामी 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला में आम लोगों से सहयोग की अपील की। इस मौके पर कला जत्था की टीम के नंदकिशोर यदुवंशी, पवन कुमार, त्रिपुरारी सिंह, संजय यादव, अभिषेक कुमार, वकील यादव, रेणु देवी, बबिता देवी, काजल कुमारी, बीरेंद्र रावत, शंभु तांती, बीरेंद्र रावत, बनारसी साव, सनोज कुमार, विककी कुमार, संगीता देवी, मौसम कुमारी, प्रिंस कुमार, रीता देवी, चुन्ना साव के अलावे कला जत्था के कई कलाकारों ने एक से एक संगीत नृत्य की प्रस्तुति कर लोगों से सरकार के इस अभियान में भाग ले जल जीवन हरियाली को लेकर बनने वाले मानव श्रृंखला में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कहीं।