बिहारशरीफ (राजीव रंजन) : बिहारशरीफ वासियों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहर के पूर्वी छोर तथा पश्चिमी छोर पर बाईपास निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर नालंदा जिलाधिकारी इस निर्माण कार्य को तेज कराने के लिए संबंधित ठेकेदार एवं सड़क निर्माण कंपनियों को अविलंब बाईपास निर्माण कराने को लेकर निर्देश दीया. सड़क निर्माण को लेकर नालंदा जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में प्रत्येक मंगलवार को भूमि संबंधित मामले, मुआवजा संबंधित मामले तथा मौजा संबंधित मामले एवं अन्य अवरोधक मामले को लेकर आरडब्ल्यूडी,पीडब्ल्यूडी एवं संबंधित एजेंसियों तथा भू अर्जन संबंधित अंचलाधिकारी के साथ जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में समीक्षात्मक बैठक की जाती है. मंगलवार को भी सड़क निर्माण कंपनियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ नालंदा जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने समीक्षात्मक बैठक करते हुए जिले में निर्माण हो रहे सभी सड़क परियोजनाओं को अविलंब पूरा किए जाने का निर्देश दिया. जिससे शहर में जाम की समस्या कम हो सके और जाम से निपटा जा सके. जिले में एक्सीडेंट पर लगाम लगा सके एवं लोगों को सड़क परिवहन उपलब्ध हो सके. बिहारशरीफ मुख्यालय को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अस्थामा के तरफ से आने वाले लोगों को जिन्हें पटना की ओर जाना रहेगा वह नकटपूरा से मोरा पचासा की ओर बाईपास का सहारा लेकर बाजार की जाम से छुटकारा पा लेंगे वहीं जिन्हें नवादा की ओर जाना रहेगा वह नकटपूरा से पावापुरी रेल होल्ड तक बाईपास का सहारा लेकर नवादा जाएंगे और उन्हें शहर की जाम से निजात मिलेगा एवं सुलभ परिवहन भी उपलब्ध होगा.