जलजमाव,अतिक्रमण,भष्ट्राचार के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय पर सर्वदलीय धरना

पटना
जनादेश न्यूज़ पटना
खुशरूपुर (एस एस केशरी) : प्रखंड परिसर में सर्वदलीय धरना समाजिक कार्यकता रामयतन यादव के नेतृत्व में दी गयी. खुशरूपुर नगर पंचायत के  बार्ड 10 जलजमाव को मुक्त करने, खुशरुपुर चौराहा से स्टेशन तक सड़क पर बर्षो से गंदे नाली का पानी जमा रहता है जिस हटाने,मोसिमपुर ग्राम से खुशरूपुर नगरनौसा रोड़ पर गंदा पानी जमा है जिसे हटाने,  नगर पंचायत सड़क एवं गली नलीऔर पूरे बाजार से नाला पर से आक्रमण मुक्त करने की मांग शामिल है.वही घरना को संबोधित करते प्रेम युथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधी वादी प्रेम जी ने कहा कि पढ़े लिखे को उमीदवार चुने नही तो यही होगा जो लोग विधानसभा में जाकर एक सबाल नही कर सकते है वो कुछ नही कर सकते सारा सिस्टम घूसखोर हो गया है इसे बदलनेे की जरूरत है यदि सरकार इस धरना के माध्य्म से समझती है तो अच्छा है नही तो फोरलेन रेलवेलाइन भी जाम हो सकती है मौके पर दिलीप कुमार, सुधांशू पांडेय, राजीव सिन्हा, अरुण कुमार, मनोज कुमार , पवन यादव ,विकाश कुशवाहा, राजकुमार आदि मौजूद थेे.