जर्जर सड़क पर खटारा जीप से पुलिस लगा रही अपराधियों पर लगाम

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : जर्जर सड़क पर खटारा जीप से रजौली पुलिस बढ़ते अपराध व अपराधियों पर लगाम लगा रही है।
हाल रजौली थाना का है। जहां पुलिस द्वारा गश्ती में प्रयोग में लाई जाने वाली जीप की स्थिति इतनी खराब है कि अगर कहीं बंद हो गई तो बिना धक्के मारे चालू ही नहीं होती। सरकारी जीप की डीजल टैंक भी फटी हुई है। जिससे डीजल का रिसाव हो रहा है।
अगर यह जीप एनएच- 31 पर गड्ढे में फंस गई तो लोग धक्का देने को भी तैयार नहीं होते। ऐसे में पुलिस जवानों को ही जीप को गड्ढे से निकालने और चालू करने के लिए धक्का देना पड़ता है। इस दौरान जवानों के एक हाथ में राइफल होती है तो दूसरे हाथ से जीप को धक्का देते दिखते हैं। खटारा जीप से गश्ती करने में पुलिस की परेशानियां को समझा जा सकता है।
यह हाल तब है जब रजौली थाना कई मायनों में जिले के अन्य थानों से अलग है। इस थाना की पुलिस के कंधे पर प्रतिदिन एनएच-31 की सुरक्षा का जिम्मा है।इसके अलावे नक्सलियों व शराब माफियाओं से भी जूझना पड़ता है। अर्थात 24 घंटे यहां की पुलिस को सतर्क रहना पड़ता है। रही-सही कसर जर्जर एनएच पूरा कर देती है। जबकि क्षेत्र में अपराधी व शराब माफिया अपने कारोबार में लग्जरी वाहनों का उपयोग कर रहे हैं।
ऐसे में खटारा जीप से शराब माफियाओं व अपराधियों को कैसे पकड़ा जाएगा, यह बड़ा सवाल है।
अति संवेदनशील क्षेत्र में इस प्रकार के वाहनों के भरोसे पुलिस से बेहतर परिणाम की उम्मीद करना बेमानी ही कहा जाएगा।
जीप चालक ने बताया कि पिछले कई महीनों से जीप का यही हालत है। बीच- बीच में बिना धक्का दिए जीप चालू ही नहीं होता है और डीजल टैंक भी फटी हुई है।