जमुई स्टेशन पर खुला फास्ट फूड यूनिट सेंटर।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
:बरहट( धीरज कुमार सिंह) प्रखंड के अंतर्गत मलयपुर स्थित जमुई रेलवे स्टेशन पर शनिवार को फास्टफूड यूनिट का विधिवत उद्धाटन रेलवे के वाणिज्य पदाधिकारी राजकुमार सिन्हा ने पूजा अर्चना करते हुए फीता काट कर किया।
इस दौरान वाणिज्य पदाधिकारी राजकुमार सिन्हा ने बताया कि जमुई रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को फास्ट फूड के लिए अब कोई परेशानी नहीं होगी। जमुई रेलवे स्टेशन पर फास्ट फूड यूनिट कांउटर के खुलने से जहाँ आम यात्रियों को सुबिधा होगी, वहीं बच्चे यात्रियों में जिज्ञासा बढी।इस काउंटर से तय दर पर गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री मिलेगी।वहीं खान-पान वरीय पर्यवेक्षक आईआरसीटी सुनील कुमार ने कहा कि जमुई स्टेशन पर पहली बार रेलवे ने बेहतर फास्ट फूड युनिट खुला है।इस फास्ट फूड यूनिट से बेहतर समानों की बिक्री करनी है। जो आम यात्रियों के लिए स्वास्थ्य वर्धक हो। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक रंजीत कुमार,केटरर निरीक्षक आरके वर्मा एवं अन्य रेलवे कर्मी उपस्थित है।