सोनो थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक।

नवादा
जनादेश न्यूज़ जमुई
सोनो (सरोज कुमार दुबे)-मंगलवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में सोनो थाने में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गयी ।आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के आलावे स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने भाग लिया है।आयोजित कार्यक्रम में अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौवे ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि दुर्गा पूजा भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाए। पर्व को लेकर प्रशासन की ओर से पूर्ण सुरक्षा के साथ साथ मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। दुर्गा पूजा समिति सदस्य की जिम्मेदारी है की अपने स्तर से व्यवस्था करे।डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध हो । सोनो चौक पर दुर्गा पुजा समिति की सदस्यों के द्वारा विगत वर्षोकी गई व्यवस्था को लेकर अंचलाधिकारी ने सराहना करते हुए कहा है कि सड़क के किनारे पर रहने के वावजूद भी यातायात मे पुलिस को सहयोग किया प्रखंड के सोनो ,पेनबाजन, अगहरा, बटिया, चरकापत्थर पैरामटियाना, बोझायत, चरकापत्थर, महेश्वरी मे भव्य प्रतिमा की स्थापना कर पूजा अर्चना की जाती है प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अफवाह से दुर रहेंगे। पूजा समिति के लोग प्रतिमा के अगल बगल में ज्वलनशील बस्तुओं को नहीं रखेंगे। प्रतिमा विसर्जन के समय आज के युवकों द्वारा ऊंचे आवाज में बाजा बजाना मना है ।समाज में कोई ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे लोगों की भवना मे ठेस पहुँचे दुर्गा पूजा समिति को कहा गया है कि सीसीटीवी कैमरे लगावें ।महिलाओं और पुरुषों की अलग अलग लाइन होनी चाहिये।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने भी कहा है कि सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था की जायेंगी।मनचलों की खैर नहीं होगी।इस अवसर पर अपुनि अमरेंद्र कुमार सिंह, थाना प्रवंधक राकेश कुमार, मुखिया ललित नारायण सिंह, मुखिया नैयाज अंसारी, लालीलेवार मुखिया सुन्दर लाल सिंह, सरपंच मकवुल अंसारी, सरपंच सरयू यादव, रिटु मंडल, शिक्षक राजेंद्र दास, प्रदीप कुमार आर्य, लक्ष्मीकांत यादव, विभुति सिंह, सरपंच विश्व विजय सिंह, राजकुमार यादव, सरपंच बृजनंदन सिंह, आदि लोग उपस्थित थे।