जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार) : प्रप्त जानकारी के अनुसार व्यवसाई टुनटुन साह नवीनगर में ग्रामीण बैंक के पास कपड़ा का दुकान चलाता थाजिसकी बीती रात निर्मम हत्या कर दी गयी । परिवार के लोगों ने बताया की टुनटुन रात के करीब सात बजे किसी काम से लखीसराय जाने की बात कह कर घर से चला था। सवेरे उसकी हत्या की खबर घरवाले को मिली । सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया । वही पूरे गांव में मातम पसरा है । ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। टुनटुन करीब 34 वर्ष का बताया जा रहा है । वह सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्ति था । मृतक की लाश जमुई लखीसराय मार्ग के सताइन स्कूल के समीप मिली है । टुनटुन की हत्या की खबर आग की तरह फैल गयी । लोगो में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश देखा गया । मृतक की लाश को सडक पर रखकर सड़क को जाम कर दिया गया है ।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर अपनी कार्रवाई में लगी हुई है । जाम को तुड़वाने का अथक प्रयास पुलिस करती रही लेकिन ग्रामीण एक भी सुनने को तैयार नहीं थे तब जाकर जमुई प्रशाशन द्वारा 11बजे के आसपास जाम को तुड़बाया गया मौके पर जमुई एस डी पी ओ रामपुकार सिंह थाना अध्यक्ष राजेश शरण जमुई एस डी ओ लखिन्दर पासवान जमुई बी डी ओ पुरषोत्तम त्रिवेदी के साथ साथ जिला बल मौजूद थे ।