जमुई रेलवे स्टेशन पर पिक अप भान पर मार्बल से दब कर 3 मजदूर घायल 2की हालत गंभीर ऑटो चालक व रेल यात्रियों के सहयोग से दबे मजदूर को निकाल इलाज के लिए भेजा गया सदर अस्पताल भीड़ का फायदा उठाकर , चालक फरार।

जमुई
 जनादेश न्यूज़ जमुई 
बरहट ( धीरज कुमार सिंह)जमुई रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को पिकअप भान से मार्बल उतारने के दौरान मार्बल का लॉट मजदूरों पर गिर गया जिसमें तीन मजदूर दब गये जिसमें 2 बुरी तरह घायल हो गए। यह तो संयोग अच्छा था कि वहां दर्जनों आटो चालक व रेलयात्री मौजूद थे जिनके सहयोग से दबे मजदूर को बाहर निकाला जा सका अन्यथा मजदूरों की जान भी जा सकती थी। निकाले गए मजदूरों में एक मजदूर को कम चोटें आयी थी जिसका इलाज मलयपुर में ही करा दिया गया , जबकि दो की हालत गंभीर बताई गई जिसे आटो चालकों की मदद से ईलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया।घायल की पहचान अमन कमार पिता सुनील महतो उम्र 35 साल साकिन , चकिया, थाना,बरौनी,जिला ,बेगूसराय तथा दूसरा साधो साव पिता ललन साव, उम्र 30 साकिन,मननपुर, बाजार,थाना,चानन, जिला, लक्खीसराय बताया जाता है।भीड़ का फायदा उठाते हुए पिकअप चालक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार जमुई रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य मोकामा के ठेकेदार राजनीतिक सिंह की देखरेख में किया जा रहा है।मंगलवार की सुबह जमुई स्टेशन के कार्य के लिए पिकअप भान से मार्बल लाया गया था। रेलवे परिसर में जब मार्बल उतारने की बात हुई तो कार्य करा रहे  मुंशी ने चालक को भान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक के पास जहां पहले टिकट कटता था वहां तक पहुंचाने को कहा गया। तब चालक  द्वारा गाड़ी को पीछे करते हुए जबरदस्ती वहां तक पहुंचाया गया। जहाँ प्लेटफॉर्म 1 के गेट के पास जहां अचानक गाड़ी को पीछे कर वहां चढ़ाने के क्रम में गाड़ी दाया साइड दब गया और गाड़ी में दोनों साइड रखे मार्बल बीच में खड़े लेबर के ऊपर गिर पड़ा जिसमें गाड़ी के डाले में खड़े मजदूर मार्बल के नीचे ही दब गए । मजदूर के हल्ला करने पर बगल के रेल यात्री और ऑटो चालकों ने दौड़ कर मजदूर को मार्बल के नीचे से निकाला तब जाकर उनकी जान बच सकी वहीं भीड़ का फायदा उठा कर पिकअप चालक मौके पर से फरार हो गया।   इस संबंध में जीआरपी के प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक साह ने कहा कि दोनों मजदूरों के परिजन को सूचना दे दिया गया है उक्त चालक की तलाश की जा रही है दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी