जमुई मे सीएसपी संचालक हत्याकांड में डीआईजी मनु महाराज ने कहा मिल गया साक्ष्य,बहुत जल्द होगा खुलासा

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (विधु रंजन उपाध्याय) : जमुई में बुधवार की देर रात सीएसपी संचालक नितेश कुमार सिंह की हुई हत्या में पुलिस को हत्याकांड से जुड़े कई राज सामने आए है.पुलिस बहुत जल्द इसका खुलासा कर देगी.बतादे की खैरा के नौड़ीहा स्कूल के बगल में मृतक नितेश कुमार सिंह बैंक ऑफ़ बड़ौदा का सीएसपी संचालित करते थे.साथ ही वह ए टी एम इंडिया नम्बर वन का भी संचालन करते थे और जमुई से अपने काम को निबटा कर करीब 7:30 बजे अपने घर इन्द्पे मोटरसाइकिल से लौट रहे थे.तभी घात लगाए अपराधियों ने नीमारंग के समीप मुख्य मार्ग पर उनके सीने में गोली मारी और रखे रुपये कागजात ले कर भाग निकले.मामले की जानकारी मिलते स्थानीय लोग जुट गए एवं परिवार को दुर्घटना की जानकारी दी.आनन फानन में उन्हे अस्पताल लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
इस सम्बंध में मुंगेर रेंज डीआईजी मनु महाराज ने कहा की सीएसपी संचालक हत्याकांड में कामयाबी मिल चुकी है.बहुत जल्द हत्याकांड के मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.हत्या के बाद से जमुई पुलिस विशेष रूप कार्य कर रही थी.