जनादेश न्यूज़ जमुई जमुई ( जिला संवाददाता संजय कुमार) प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने प्रखंड अंतर्गत पैक्स निर्वाचन 2019 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है । जमुई प्रखंड में प्रथम चरण में पैक्स का निर्वाचन किया जाना निर्धारित है। पैक्स निर्वाचन 2019 के कार्यक्रम निम्न प्रकार से हैं नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की तिथि -दिनांक 26नवम्बर से 28 नवम्बर तक, समीक्षा की तिथि -30 नवम्बर तक, नाम वापसी की तिथि -02 दिसम्बर तक, मतदान की तिथि -09 दिसम्बर तथा मतगणना की तिथि-10 दिसम्बर को निर्धारित है।वहीं उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए प्रखंड कार्यालय में दो काउंटर बनाए गए हैं। प्रत्येक अभ्यर्थी अपने साथ निम्न कागजात लेकर नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। 1-पूर्ण रूप से भरा हुआ नामांकन पत्र 2-शपथ पत्र 3- मतदाता सूची की छाया प्रति जिसमें उनका नाम हो 4-प्रस्तावक एवं समर्थक के नाम वाला मतदाता सूची की छाया प्रति 5-यदि आरक्षित श्रेणी में हो तो जाति प्रमाण पत्र ,तथा 6-आधार कार्ड एवं पहचान पत्र लाना अनिवार्य है नामांकन पत्र अध्यक्ष स्वयं उपस्थित होकर दाखिल करेंगे। साथ ही प्रस्तावक एवं समर्थक को भी उपस्थित होना अनिवार्य है।