जमुई पुलिस को मिली बडी कामयाबी, लूटेरों के एक सक्रिय सदस्य देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार ) जिले के सदर थाना क्षेत्र में डॉo नीरज साह क्लिनिक के आगे गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक लूटेरे को देशी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि मुझे गुप्त सूचना मिली थी कि दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में रोड किनारे खड़ा है। क्षेत्र में गस्ती दल को सूचित किया गया और मौकाए बारदात पर पहुँच कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया और एक भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार अपराधी मंटू कुमार यादव पिता स्व0 मनोहर यादव साकिनः नया टोला जुरावगंज,थाना कोढा जिला कटिहार का है। गिरफ्तार मन्टू ने भागने वाला अपराधी का नाम नन्दकिशोर यादव पिता मनोज यादव साकिनः नया टोला जुरावगंज थाना कोढा जिला कटिहार बताया है।
दोनों अपराधी जिले में लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है।उक्त अपराधी जिले ही नहीं अन्य जिलों में भी लूट की घटना को अंजाम देते थे । उक्त अपराधी की गिरफ्तारी से जिले में लूट काण्ड पर रोक लगेगी ।