जनादेश न्यूज़ जमुई जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार) थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह के नेतृत्व में में जमुई सदर थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की सक्रियता बढ़ गयी है।जिसके चलते शराबियों और अपराधियों पर सामत आ गिरी है।जहाँ रविवार को अतिथि पैलेस के पास उत्पात मचा रहे दो शराबियों को गिरफ्तार कर काण्ड संख्याँ 586/19 के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं विगत 07 अक्टूबर को नगर परिषद जमुई के बोधवन तालाब निवासी छोटू भगत के घर में घुसकर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग किया था और घर का सारा सामान छत विछत कर दिया, उक्त आरोपी सोनू कुमार पिता सुरेन्द्र रावत को महसौड़ी चौक से गिरफ्तार किया गया था इस गिरफ्तारी में सदर थाना के त्रिपुरारी कुमार,विजय बहादुर,हवलदार सुजीत कुमार,मनोहर कुमार, दीपक कुमार का अहम योगदान रहा,वहीं सोनू कुमार को काण्ड संख्याँ 524/19 के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। ज्ञात रहे कि जमुई चेम्बर्स आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ सुनील केशरी ने उक्त काण्ड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर दो से तीन बार भेंट कर ज्ञापन सौंपा था,और बार-बार पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनू ने चेम्बर्स आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ सुनील केशरी एवं प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द ही इस कांड के अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।जिसको रविवार को नये थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने अमलीजामा पहनाया है।जमुई चेम्बर्स आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ सुनील केशरी और उसके प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने आरक्षी अधीक्षक और नये थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह पर भरोसा जताया है।