जनादेश न्यूज़ जमुई जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/शक्ति प्रसाद शर्मा ) नक्सल प्रभावित जमुई जिले में लगातर हत्याओं का दौर जारी है। लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद पुलिस प्रशासन अभी तक किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुँच सका है। किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जबकी हत्याओं का दौर बदस्तूर जारी है। चाहे मामला नवीनगर के टुनटुन साव का हो या सी एस पी संचालक नितेश कुमार सिंह या बरहट जमीन विवाद में शैलेश कुमार का पटना icu में मौत का मामला हो,सभी में पुलिस सिर्फ आश्वासन देती नजर आयी कोई ठोस कर्यवाई नहीं हुयी। बीते दिनो अहले 4 बजे के करीब झाझा में ही 15-16 वर्षीय सुभाष यादव की गला रेत कर हत्या हो जाती है। एक अभियुक्त पकड़ा भी जाता है फिर भी यह जनता के विश्वास जितने के लिए नाकाफी है वहीं आज बुधवार की सुबह अपराधियों ने दुसरी घटना को अंजाम देते हुए वाहन शुल्क ठेकेदार की गला रेतकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार झाझा दादपुर रेलवे हाल्ट के समीप अपराधियों ने नगर पंचायत के वाहन शुल्क ठेकेदार गुरु यादव की हत्या गला रेत कर कर दी। मृतक सह सोहजना गांव का रहने वाला था। गुरु यादव देर रात झाझा बाजार से गांव जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने हाल्ट के समीप ठेकेदार को पकड़कर धारदार हथियार से गला रेत दिया और उनके शव को वहीं छोड़ कर अपराधी भाग निकले । घटना की जानकारी मिलते ही झाझा एस डी पी ओ भाष्कर रंजन एवं थाना अध्यक्ष दलजीत झा वहां पहुंचे पर पुलिस कुछ भी बता नहीं पा रही है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार गुरु यादव जुआ खेलने के लिए दादपुर हाल्ट की तरफ गया था। जुआ खेलने के दौरान ही उसका विवाद हो गया । इसी विवाद में उसकी हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद झाझा विधायक रविन्द्र यादव भी उनके परिवार से मिलने पहुँचे और परिवार को ढ़ाढस बँधाया।वहीं मौजूद ग्रामीणों ने मृतक को उठा कर झाझा के सोहजान मोड़ कर्पूरी चौक को घंटो जाम कर दिया ।