जमुई : चेम्बर्स ने पुलिस अधीक्षक सेे अपराध पर अंकुश लगाने की मांग की।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
जमुई (उपेन्द्र तिवारी ) : चेम्बर्स ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष डॉ सुनील केसरी ने कहा कि जमुई नगर परिषद क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल काफी बढ गया है । श्री ज्वेलर्स के मालिक अर्जुन अर्नब दिनांक 13/11/19 बुधवार को अपनी दूकान बन्द कर लगभग 7:30 बजे दबा खरीदने लक्ष्मी मेडिकल पर खड़े थे। तभी उच्चके दिन दहाड़े उनका बैग झपक कर भाग गये । बैग में जेबर के साथ साथ करीब दो लाख रूपये थे। इस प्रकार की अनेकों घटनाएं बीते दिनों देखने को मिल रही हैं। ऐसी घटनाओं से व्यवसायियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। रात्रि गस्तीदल की ड्यूटी पर संदेह बढता जा रहा है । पिछले दिनों एक व्यवसायी के घर वोधवन तालाब पर भी गोली बारी की घटना हुई थी । उस घटना में भी आज तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है । श्री केसरी ने पुलिस अधीक्षक, जमुई से मांग की है कि चौक चौराहे पर सी सी टी वी की और अधिक व्यवस्था की जाय । रात्रि गस्तीदल की संख्या बढाते हुए व्यवसायियों को सुरक्षा की गारंटी दी जाय । अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अतिशीघ्र अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जाय ।