(ब्युरो अजीत कुमार) जमुई के नए आरक्षी अधीक्षक डॉ इनामुल हक़ मेंगनू जी से युवा जिला उपाधयक्ष कुणाल सिंह युवा उनके ऑफ़िस मिलने पहुचे इस मुलाकत में जमुई जिला में उनके आगमन पर कुणाल सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की। नवपदस्थापित एसपी ने बेहतर कानून-व्यवस्था में उनसे सहयोग की उम्मीद जताई। वहीं कुणाल सिंह ने कहा कि जमुई के लोग हर तरह से उनको पुलिसिंग में मदद देंगे, इसका उन्होंने आश्वासन दिया। वह अपराधियों पर कठोरता से करवाई करें, लेकिन निर्दोष एवं आम लोगों के प्रति विशेष रूप से उदार रहें। वहीं जिला पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाएं। पुलिस-आम लोगों के बीच दूरी मिटाएं। विश्वास का रिश्ता बनाने से अपराध नियंत्रण और अपराध अनुसंधान में काफी मदद मिलती है। इस अवसर पर नए एस पी का व्यवहार काफी दोस्ताना दिखा।