सोनो (सरोज कुमार दुबे ) : प्रखंड क्षेत्र के औरैया गांव के पास आज से कुछ दिन पहले एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा माईनिंग आॅफिसर तो कभी डीटीओ बनकर लोगों को ठगते फिरता था। इसी सिलसिले में एक व्यक्ति जो कि अपने आप को माईनिंग अफसर बताता था,वह कृपासिंधु यादव जो अपने ट्रैक्टर से सामान लाने के लिए कहीं जा रहा था इसी बीच औरैया गांव से थोड़ा दूर हटकर बीच सड़क पर फर्जी माइनिंग ऑफिसर ने उसको रोका और उससे ₹25000 की मांग किया नहीं देने पर उसे जेल भेज देने और केस कर देने की धमकी दी । कृपासिंधु यादव जो की गाड़ी में मौजूद था डर गया और बातचीत करने लगा और बोला कि अभी तुरंत इतना पैसा हमारे पास नहीं है हमको कुछ समय दिया जाय हम लाकर दे देंगे । कृपासिंधु यादव तुरंत उस फर्जी माइनिंग ऑफिसर को ₹10000 दे भी दिया और अगले दिन शेष पैसा देने के लिए औरैया बाजार बुलाया। फर्जी माईनिंग आफिसर अगले दिन मोबाइल से बात कर कृपासिंधु यादव को औरैया बाजार बुलाया और पैसा के लेनदेन के क्रम में एक दूसरे से नोकझोंक हो गया और औरैया चौक पर शुरू हो गया ड्रामा और धीरे-धीरे उस जगह भीड़ इकट्ठा होने लगा और फर्जी माइनिंग ऑफिसर का भंडा फूट गया। ग्रामीणों के सहयोग से फर्जी बने माइनिंग ऑफिसर को थाना लाया गया और जब उससे उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम आनंद कौशल उर्फ शिव जीवन कुमार उर्फ शिवा पिता विजय कुमार सिंह ग्राम श्रीचंद नवादा पोस्ट जमुई थाना जमुई का निवासी है । थानाध्यक्ष कृपासिंधु यादव पिता स्व0 सहदेव यादव साकिनः औरैया थाना सोनो के लिखित आवेदन के आलोक में फर्जी 420 माइनिंग ऑफिसर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। ज्ञात हो कि आन्नद कौशल उर्फ शिव जीवन कुमार उर्फ शिवा जमुई मुख्यालय में पुलिस प्रशासन का गाड़ी चालक था।यह वही शिवा है जो पूर्व थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह का दुलरुआ ड्राइवर था।