जमुई एस पी पहुँचे झाझा थाने, निरिक्षण कर स्थानीय बुद्धिजीवीयों एवं पुजा समिति के सदस्यों से की मुलाकत

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
झाझा(शक्ति प्रसाद शर्मा) : जमुई एसपी इनामुल हक मेंग्नू ने सोमवार को झाझा थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने थानाध्यक्ष को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके उपरांत उन्होंने बुद्धिजीवियों एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ मुलाकत कर बैठक की । उन्होंने कहा कि पूजा समिति से सरकार के नियम कानून का पालन करते हुए पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने की अपील की। मौके पर पूजा समिति के सदस्य प्रफूलचन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर में अष्टमी एवं नवमी को महिलाओं की अधिक भीड़ रहती है जिसको ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस बल की तैनाती की जाए । जिसपर पुलिस अधिक्षक ने महिला पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश थानाध्यक्ष दलजीत झा को दिया। एवं महिलाओं की सुरक्षा का विशेष खयाल रखने का निर्देश दिया। उन्होंने पूजा स्थल पर सीसीटीवी केमरा, अग्निशामन वाहन की भी जानकारी ली। मौके पर झाझा डीएसपी भाष्कर रंजन, जमुई एसडीपीओ रामपुकार सिंह, थानाध्यक्ष दलजीत झा, सर्किल इस्पेक्टर आर के यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सिन्हा, सुबोध केसरी, प्रफूलचन्द्र त्रिवेदी, सीताराम पोद्धार, लक्ष्मण झा, बब्लू केसरी, सोनू वर्णवाल, राकेश कुमार सिंह, कुणाल, नारायण यादव, प्रो अनवर, संजय साव, केदार पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे। जो नये एस पी से मिल कर काफी उत्साहित दिख रहे थे एवं उनसे झाझा की जनता की उम्मीदों पे खरा उतरने की उम्मीद जताई।