खैरा(अरुण रंजन) : जमुई पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेनून गुरुवार को खैरा थाना पहुंचे और वहां के विधि व्यवस्था एवं भौगोलिक बनावट की जानकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों से लिया दुर्गा पूजा को लेकर शांति व्यवस्था एवं शांति माहौल में पूजा को सफल बनाएं मेला में चोरों उचक्के ध्यान रखें मॉब लिचिंग अफवाहों पर ध्यान नहीं दें पुलिस अधीक्षक ने दुर्गा पूजा कमेटियों के सदस्य पूर्णा खैरा, खैरा, धर्मपुर खरहुई , केंदुआ ,बडीबाग रूपा वेल, आदि के मंदिरों में पूजा एवं उक्त स्थानों पर लगने वाले मेला के संबंधों में जानकारी लेते हुए कहा कि हर हाल में 8 तारीख को विसर्जन स समय पर करें ।हर पूजा पंडालों पर सीसीटीवी एवं चौकीदारों को तैनाती की जाएगी इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने खैरा पुलिस पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने हेतु एवं गस्ती को चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया साथ ही साथ उन्होंने कहा कि शराब माफिया एवं बालू माफियाओं पर विशेष ध्यान दें ससमय छापेमारी कर करवाई करें मौके पर थाना अध्यक्ष विनोद राम, अवर निरीक्षक राजेश पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण चौहान, श्याम सुंदर शर्मा ,जहांगीर आलम, दिनेश राम ,प्रदीप आचार्य सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे