सोनो :(सरोज कुमार दुबे ) सोनो थाने में शनिवार को आरक्षी अधीक्षक डा0इनामुल हक मेंगनू ने पहुँचकर कर थाने का निरीक्षण किया।इस दौरान एसपी ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार को कई जरूरी निर्देश भी दिये। उन्होंने निरीक्षण में निर्गत पंजी ,फरार पंजी ,गुंडा पंजी ,मालखाना, डकैती पंजी समेत कई अन्य दस्तावेजों एवं अपराधों से सबंधित मामले को बेहद बारिकी से गहन अध्ययन किया। निरीक्षण के बाद एसपी ने बताया है कि विभिन्न पंजीयों की जाँच की गई, सभी संतोष जनक पाये गये। निपटारे मे कोताही बरतने वाले पदाधिकारी को चिन्हित किया गया है और एक सप्ताह का समय दिया गया है ताकि कार्य का निपटारा हो सके। वहीं एसपी थाना परिसर की साफ सफाई से संतुष्ट दिखें ।मौके पर एसपी आम ग्रामीण से भी मिले।नीमाटिल्हा निवासी जनार्दन यादव अपने बेटे के हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाई। इस अवसर पर झाझा एसडीपीओ भाष्कर रंजन, इंस्पेक्टर सी पी यादव, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अवर पुलिस निरीक्षक उपेन्द्र कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, मुहम्मद तैयब ,एएसआई शब्वीर अहमद ,थाना प्रबंधक राकेश कुमार,महिला सिपाही आदि लोग उपस्थित थे।