जमुई एसपी डॉ इमानुल हक मेगनु ने किया चकाई एवं चंद्रमंडीह थाना का औचक निरीक्षण नक्सल मुक्त एवं अपराध मुक्त होगा जमुई बटिया घाटी में अब नही होगा लूटपाट, मुख्य सरगना को किया गया गिरफ्तार

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
चकाई (बिधुरंजन उपाध्याय) : जमुई पुलिस कप्तान इनामुल हक मेंगनु ने सोमवार को चकाई एवं चंद्रमंडीह थाना पहुंचकर थाने का निरीक्षण किया.एसपी ने सम्बंधित चकाई इंस्पेक्टर राजीव तिवारी एवं चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष को कई अहम निर्देश भी दिए.एसपी ने थानों के बैरक,कीचन शेड,शौचालय,थाना हाजत,थानाध्यक्ष आवास सहित अन्य जगहों का घण्टो तक घूम-घूमकर निरीक्षण किया.एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को साफ-सफाई एवं चुस्त-दुरुस्त ड्यूटी करने का निर्देश दिया.एसपी ने चकाई एवं चंद्रमंडीह थाने के कैंपस में घुमकर बारीकी से थाने की समस्या से अवगत होकर साथ चल रहे बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर पंकज कुमार को अधूरे कार्य एवं मरम्मती करने का निर्देश दिया.उन्होंने थाने परिसर में लगे वाहन को साइड करने एवं मेस,बैरक आदि के टुटे फुटे खिड़की दरवाजे को मरम्मत कराने का निर्देश दिया.थाने को सुंदर एवं आकर्षक बनाने का निर्देश देते हुए सभी पदाधिकारी एवं जवानों को नए वर्दी एवं जूते पहनने को कहा गया।
वही एसपी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा की हमारा पहला प्रयास नक्सल एवं अपराधियों मुक्त जमुई हो.हमारे साथ-साथ हमारे सभी पदाधिकारी ऑफिस से ज्यादा फिल्ड में काम करें.जितना फिल्ड में काम करेंगे उतना ज्यादा क्राइम कंट्रोल होगा.जनता की समस्याओं पर ध्यान दिया जाए.
बटिया घाटी में लूट पर उन्होंने कहा की बटिया घाटी में अब लूटपाट नही होने दी जाएगी.लूटपाट में संलिप्त मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है.बहुत जल्द इनके गुर्गे भी जमुई पुलिस की गिरफ्त में होंगे.इसके लिए हमलोग रणनीति बना रहे है.अगर जमुई के बटिया घाटी में लूटपाट की घटना घटित होती है तो इसमे सिर्फ हमारी बदनामी नही ही बल्कि जमुई जिला सहित पूरे बिहार की बदनामी होती है.इसलिए हमलोग विशेष रूप से घटना घटित करने वाले अपराधियों को पकड़ रहे है ताकि घटना को अंजाम देने वाले कि जड़ ही उखड़ जाए.
इस मौके पर झाझा अनुमंडल पदाधिकारी भास्कर रंजन,झाझा सर्किल इंस्पेक्टर सीपी यादव,चकाई इंस्पेक्टर राजीव तिवारी,सोनो थानाध्यक्ष राजेश कुमार, चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार,सब इंस्पेक्टर रंजीत रंजन,यसु जोसेफ मिंज,एसके पासवान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे!