जमुई एसपी के निर्देश पर बालू माफियाओं के विरुद्ध रेड, अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार) : जिला के आरक्षी अधीक्षक डा0इनामुल हक मेंगनू के सख्त निर्देशन ने सभी थानाध्यक्षों में जान डाल दी।सभी थानाध्यक्षों ने निर्देश के आलोक में त्वरित कार्यवाई करते हुए अपने अपने थाना क्षेत्रों में सक्रिय बालू माफियों की कमर तोड़ कर रख दिया है।उसी क्रम में जमुई थानाध्यक्ष राजेश शरण ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापपुर घाट में छापा मारा और दो अबैध बालू लोडेड ट्रक्टर को जब्त किया। इस विषय पे जब थानाध्यक्ष राजेश शरण से बात की गयी तो उन्होनें बताया की दूरभाष पर किसी अज्ञात ने सूचना दी थी की प्रतापपुर घाट से अबैध बालू का उठाव हो रहा है।सूचना मिलते ही योजनाबद्ध तरीके से मैं एसआई कामेश्वर जी प्रसाद दल बल के साथ प्रतापपुर घाट की ओर रवाना हुए और खदेड़ कर दो अबैध बालू लोडेड ट्रक्टर को जब्त कर लिया और एक ड्राइवर को भी खदेड़ कर सैफ के जवान द्वारा पकड़ा गया। जप्त दोनों ट्रेक्टर को और गिरफ्तार ड्राइवर को टाउन थाना में लाया गया है।
जप्त ट्रेक्टर के मालिक का पता लगाया जा रहा है और गिरफ्तार ड्राइवर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।