जमीन विवाद को ले मारपीट व गोलीबारी युवक समेत चार जख्मी

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के
धमौल ओपी क्षेत्र अंतर्गत धमौल बाजार के यादव टोला (चबूतरा) पर हुई मारपीट व गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए जिसमें एक युवक को गोली लग गई। आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां ले जाया गया,जहां से बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया गया।
घटना गुरुवार के दोपहर की है, जहां जमीन विवाद में मारपीट व गोलाबारी की घटना हुई।
बताया जाता है कि धमौल बाजार के यादव टोला के रज्जु यादव व रेहड़ी के रामाशीष यादव उर्फ कैलू यादव में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
गुरुवार को विवाद बढ़ा और मारपीट के बाद गोलीबारी की घटना हुई। विवाद की जानकारी जख्मी कैलू यादव ने धमौल थाना को कई महीने पहले ही दी जा चुकी थी।
उन्होंने अपने दिए ब्यान में बताया कि वह दो वर्ष पूर्व रज्जु यादव के भाई शिवनाथ यादव से जमीन खरीदी थी। जमीन खरीदने के बाद उसमे फसल भी लगाया परन्तु इस वर्ष वह मेरी जमीन को जबरदस्ती जोतने लगा तो तो उसे मना करने पर वह अपने पुत्र के साथ मारपीट पर उतारू हो गया था। गोली रज्जु यादव के बड़े पुत्र बसंत यादव के द्वारा चलाये जाने पर इसके बचाव में जमीन पर बैठ गया और वह गोली उसके ही सहोदर भाई 26 वर्षीय रमाकांत यादव को गोली लग गई।
मालूम हो कि इस गोलीबारी में रामाशीष यादव समेत तीन अन्य लोग घायल हुए है। गोली युवक के कमर के ऊपरी हिस्से में लगी है।
गंभीर रूप से घायल युवक रमाकांत यादव व रामाशीष यादव उर्फ कैलू यादव को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया,जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही धमौल ओपी की पुलिस एक्टिव हो गई है।
घटना की सूचना पर पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने मामलें की जांच की। उन्होंने लोगों से पूछताछ कर घटना की विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि उक्त मामलें में एफआईआर दर्ज की जा रही है। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।