सोनो ( सरोज कुमार दुबे ) प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र के सोनो कृषि भवन में आज दिनांक 14 /11 / 2019 को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । और इस बैठक में सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों में पौस मशीन लगाने और उसकी जानकारी देने के संबंध में किया गया था। इसी के तहत आज प्रखंड खाद्य आपूर्ति अधिकारी के द्वारा सभी पंचायतों के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को पोस मशीन दिया गया और उसके तहत ही सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सभी को अनाज उपलब्ध करा पाएंगे यह निर्देश सरकार द्वारा जारी किया गया था और आज इसका आज प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा अमलीजामा पहनाया गया और सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को पोस मशीन देकर उससे यह कार्य करवाया जा रहा है ताकि किसी व्यक्ति को राशन लेने में दिक्कत ना हो यह कार्य पूरी इमानदारी से किया जा रहा है । इस अवसर पर वहां मौजूद जन विक्रम वितरण विक्रेता महेश प्रसाद चौधरी पैक्स अध्यक्ष कौशल सिंह संजीत सिंह बालमुकुंद सिंह एक्स अध्यक्ष विनोद कुमार रंजन कुंदन यादव और मधु कुमारी उपस्थित थी ।