शेखपुरा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शेखपुरा जिला परिषद् की बैठक कार्यानंद शर्मा भवन स्टेशन रोड शेखपुरा में चंद्र भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।बैठक में जनता के सवाल किसानों के अनुदान राशि क्षतिपूर्ति राशि राशन कार्ड वृद्धा पेंशन गरीबों का पक्का मकान सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के सवाल पर काफी चिंता व्यक्त की गई। बैठक में कमिटी ने 29 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय के चौराहा पर पर रोड जाम करने का फैसला लिया। जिला सीपीआई अपने पार्टी के संगठन को मजबूती के लिए जिले के सभी शाखा अंचल का सम्मेलन 15 दिसंबर तक का लेने का फैसला लिए साथ ही साथ जिला सम्मेलन कैथवा गांव में 23 और 24 दिसंबर को करने का फैसला लिया है। बैठक में सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे, आनंदी प्रसाद सिंह, शिवबालक सिंह, कृष्ण नंदन यादव ,रामाशंकर सिंह अधिवक्ता, सीता राम मांझी, ललित शर्मा, केदार राम ,धर्मराज कुमार समेत बड़ी संख्या में जिला परिषद के सदस्य शामिल हुए।