जनता है परेशान,शौकत हो गया कंगाल

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
झाझा(शक्ति प्रसाद शर्मा) : आज नीतीश कुमार बड़े बड़े दावा कर रहे हैं कि हमारी सरकार सुशासन की सरकार है। लेकिन यहाँ के पदाधिकारी दुशासन बने बैठे हैं। ताजा मामला झाझा प्रखंड अंतर्गत बलियो निवासी शौकत खान का है। उन्होंने अपनी आपबीती हमारे संवाददाता को बतायी कि बीते छः महीने पूर्व उन्होंने अपना आवेदन झाझा अंचलाधिकारी को दिया था। इस आवेदन में शौकत खान ने अंचलाधिकारी से अपील की थी कि उसकी रैयती जमीन जो लगभग चार एकड़ है, उस जमीन को राजा चिमनी ईंट उद्योग के मालिक जब्बार खान तथा झाझा थाना का चौकीदार नसीम खान जिसका बैच नम्बर 9/6 है , ने हड़प कर रखा है। जब नसीम खान को शौकत खान ने जमीन को खाली करने को कहा तो उसने प्रशासनिक धमकी दी कि मेरा कुछ नहीं कर सकता। थाना तथा अंचलाधिकारी मेरा है। मैं उसको पैसा देता हूँ। ज्यादा उड़ोगे तो तुमको जान से मार देंगे। यह इस संदर्भ में लगभग पांच बार से ज्यादा शौकत खान झाझा प्रखंड कार्यालय गये लेकिन निराशा ही हाथ लगी। अंत मे अंचलाधिकारी झाझा ने उन्हें सक्षम न्यायालय जाने को कहा। वो आर्थिक अभाव के कारण जाने में असमर्थ रहा। इस संदर्भ में श्री खान ने जिलाधिकारी जमुई, डी जी पी मुंगेर,जिला लोक शिकायत निवारण, इत्यादि के पास गये। परंतु आज तक नसीम खान और जब्बार खान के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई। थक हार कर शौकत खान ने मीडिया से अपनी आप बीती बयां की। अब देखना है कि आनेवाला समय में भी शौकत खान को उसका जमीन तथा न्याय मिलता है या नहीं।