बरबीघा : शहर के प्रमुख डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के नौवीं कक्षा का छात्र और बाल वैज्ञानिक हर्षित श्रीवास्तव को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में अगले माह आयोजित होने वाले बाल विज्ञान कांग्रेस के नेशनल लेवल कांटेस्ट के लिए चुना गया है। पटना के तारामंडल सभागार में आयोजित 27वीं बाल विज्ञान कांग्रेस की राज्य स्तरीय परियोजना चयन-सह-समृद्धिकरण कार्यक्रम में हर्षित को राष्ट्रीय स्तर के लिए चुना गया। पिछले पखवारे मधुवनी में आयोजित राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में चयनित कुल 50 बाल वैज्ञानिकों में से 30 का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता दिसंबर में केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में आयोजित होगी। हर्षित शेखपुरा जिले से राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित एक मात्र बाल वैज्ञानिक है। भू-जल संरक्षण एवम वाटर मैनेजमेंट हेतु पोरस मटेरियल द्वारा सड़क निर्माण का हर्षित का प्रोजेक्ट पटना साइंस कॉलेज एवम इंजिनीरिंग कॉलेज के प्राध्यापकों एवम छात्रों द्वारा खासा सराहा गया। बता दें कि साइंस फ़ॉर सोसाइटी द्वारा बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा को निखारने और उसके समृद्धिकरण हेतु हर वर्ष बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया जाता है। डिवाइन लाइट पब्लिक उनके पिता विनय कुमार बिजली विभाग में कार्यरत हैं। हर्षित की सफलता पर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें बधाई दी गई है। विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने हर्षित के साथ-साथ उनके गाइड टीचर पंकज कुमार को भी बधाई दी एवम साइंस फ़ॉर सोसाइटी से जुड़े जिले के सभी पदाधिकारियों – जिला समन्वयक आचार्य गोपाल, संयुक्त समन्वयक विनय कुमार एवम अकैडमिक को-ऑर्डिनेटर अमित कुमार को धन्यवाद दिया है।