शेखपुरा : बृहस्पतिवार को छत से नीचे गिरने की अलग अलग घटना में एक बालक की मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल बालक को सघन इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि शहर के बंगाली पर मुहल्ला निवासी मुन्ना कुमार महतो के तीन वर्षीय पुत्र राज को छत पर से नीचे जमीन पर गिरने के बाद इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक बालक रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। उधर दूसरी घटना सिरारी ओपी क्षेत्र के वर्मा गांव में घटी। जहाँ कन्हैया पांडेय का 5 वर्षीय पुत्र रवीश कुमार खेलने के दौरान छत से नीचे गिर पड़ा। जिसे इलाज हेतु शेखपुरा लाया गया। बेहोशी की अवस्था मे बालक की नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। बालक की हालत चिंताजनक बताई गई है।