छठ महापर्व के तीसरे दिन आज अस्ताचलगामी सूर्य को दिया जाएगा अर्ध्य

बिहार
जनादेश न्यूज़ बिहार
पटना. शनिवार को लोक आस्था के महापर्व छठ का तीसरा दिन है. आज शाम छठ व्रती अस्ताचलगामी भगवान् भास्कर को जहा अर्ध्य देंगे वहीं कल यानी रविवार की सुबह उदयीमान सूर्य भगवान् को अर्ध्य देने के साथ ही छठ महाअनुष्ठान संपन्न हो जायेगा. शुक्रवार की शाम खरना के साथ ही छठ व्रतियों का निर्जला व्रत शुरू हो गया. खरना के साथ ही छठ पर्व को लेकर प्रसाद तैयार किया जा रहा है. छठ व्रतियों ने रात भर जागकर छठी मैया के लिए प्रसाद तैयार किया.
ये होते हैं प्रसाद
छठ के प्रसाद में शुद्ध घी से बने पुड़ी, ठेकुआ, कसार को शुद्धता के साथ तैयार किया जाता है. इसके साथ ही कोलसूप में व्रती फल भी रखते हैं और भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं. आज सुबह से ही लोग छठ पर्व की अंतिम तैयारी में लगे हुए है और बाजारों में सुबह से ही के लिए दुकानें सज गई हैं. छठ को लेकर हर तरफ पारंपरिक गीत गूंज रहे हैं. छठ पर्व में सफाई और शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाता है इसलिए जिसकी जैसी सामर्थ होती है लोग वैसे अपने घरो की सफाई कर छठ महापर्व मनाते है….