छठ पूजा के दौरान पोखर में डूबने से युवक की हुई मौत,प्रशासन पर लापरवाही के आरोप में गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार) : लोक आस्था का महापर्व छठ के दौरान जमुई जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के खैरा रानी पोखर में छठ पूजा के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते के बाद मौके पर प्रशासन एवं हजारों लोग जमा हो गए। डूबे हुए युवक को निकालने में ग्रामीण युवक जुटे गए लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। दो घंटे कर बाद गढ़ी डैम से लाये गए गोताखोरों के द्वारा डूबे हुए युवक को निकालने में सफलता मिली। मौके पर एसडीओ लखिन्द्र पासवान ,खैरा बीडीओ अवतुल्य आर्य , थाना प्रभारी बिनोद राम एवं स्थानीय विधायक बंटी चौधरी,जदयू नेता ई शंभुशरण मौजूद रहे।युवक के डूबने की खबर से परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है वहीं इस हिर्दयविदारक खबर सुनने वाले लोग भी गमगीन हैं।
परिजनों ने अनुसार खैरा निवासी जयराम ठाकुर के 24 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार की खैरा रानी पोखर में छठ पूजा के दौरान स्नान करने के क्रम में पैर फिसल जाने से ज्यादा गहराई में चल गया जिसके कारण डूब जाने से मौत हो गई ।पोखर में युवक के डूबने के तुरन्त बाद खैरा थाना,बीडीओ और जमुई एसपी को सूचना दिए लेकिन प्रशासन दो घण्टे बाद पहुंची।हाल में पोखर में हुई ज्यादा खुदाई एवं घाट पर कोई ब्यवस्था नहीं रहने से परिजन इस घटना के पीछे प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार मान रहे हैं।
पोखर में डूबे युवक की लाश मिलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने खैरा चौक को कुछ देर के लिए युवक की लाश के साथ जाम कर दिया।मौके पर उपस्थित एसडीओ एवं स्थानीय सिकन्दरा बिधायक द्वारा सभी सरकारी लाभ को त्वरित दिए जाने का भरोसा देने पर सड़क जाम खत्म कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा गया।
मौके पर पहुंचे एसडीओ लखिन्द्र पासवान ने कहा कि डूबे हुए युवक को स्थानीय एक्सपर्ट तैराक की मदद से युवक को निकाला गया।हालांकि एसडीओ ने बताया कि जमुई जिले में सरकार का कोई भी गोताखोर नहीं है इसके लिए फिलहाल भागलपुर से गोताखोर मंगाया जाता है।आपदा बिभाग की तरफ से पारिवारिक लाभ के तहत मृत युवक के परिजन को चार लाख की राशि दिया जाएगा।