छठव्रतियों के गुजरनेवाले गलियों में बच्चियों ने बनाई आकर्षक रंगोली

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : शनिवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने हेतु छठ घाट पर पहुंचने वाले मार्गों व गलियों को सदर प्रखंड के कैथवा गांव की बच्चियों ने आकर्षक रंगोलियां बनाकर सजाया सँवारा है। साफ चकाचक गलियों व मार्गो पर जगह -जगह तरह तरह के रंग बिरंगी रंगोलियां बनाई गई है। जो कि इस मार्ग से होकर गुजरने वाले श्रद्धालुओं व व्रतियों का स्वागत करता नजर आ रहा है। एक ओर जहां कैथवा चौपाल के सदस्य गण और उत्साही युवकों द्वारा गांव की गलियों व नालियों की साफ सफाई कर चकाचक मार्ग बनाया गया है। वहीं गांव की उत्साही बच्चियों ने गलियों में आकर्षक रंगोलियां बनाकर व्रतियों के मार्ग को सुंदरता प्रदान करने में कोई कसर नही छोड़ी है।