छठघाट के निर्माण में भारी अनियमितता की शिकायत बनते ही टूटने लगा,सांसद निधि से कराया गया था काम

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
लक्ष्मीपुर (गौतम कुमार) : प्रखंड के बंगरडीह गाँव में ग्रामीणों की मांग पर आदरणीय सांसद चिराग पासवान ने अपनी निधि से छठघाट का निर्माण कार्य को करवाया था।जिसका उद्धाटन माननीय सांसद चिराग पासवान ने 19 फरवरी 2019 को गरिमामय उपस्थिति में किये थे,और उसी दिन से लोकसभा चुनाव अभियान के तहत मांझी टोला में ग्रामीणों को भी सांसद चिराग पासवान ने सम्मानित करने का काम किया था।वहीं छठघाट बनते ही छ:माह के अंदर टूटने लगा और बड़ी- बड़ी दरारें पड़ने लगी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने माननीय सांसद चिराग पासवान से किया ।
ग्रामीणों ने बताया कि सांसद निधि की राशि से बंगरडीह बिषहरी स्थान के पास सीढीनुमा छठघाट का निर्माण,योजना एवं विकास विभाग बिहार सरकार के द्वारा स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण कार्य प्रमण्डल जमुई के द्वारा कार्य को सम्पादित कराया गया।वहीं विभागीय कनीय अभियंता उदय सिंह एवं गाँव के ही जिला भाजपा मंत्री राहुल भवेश की मिलीभगत से छठघाट का निर्माण कार्य में भारी अनियमितता की बरती गई। वहीं सोशल मीडिया पर लगातार हो रही संप्रेषण से सांसद चिराग पासवान की बदनामी को देखते हुए अंततः घटिया निर्मित छठघाट को छठ पूजा के पूर्व फिर से मरम्मति करने पर मजबूर कर दिया गया।इस निर्माण कार्य से ग्रामीणों में खुशी है और सांसद चिराग पासवान को आभार प्रकट किया है।