चोरों ने उङायी बाईक

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : नगर के पुरानी बाजार गली से चोरों ने बाईक की चोरी कर ली। इस बावत वाहन स्वामी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है । थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
बताया जाता है कि राजकुमार वर्णवाल पूर्व की भांति बाईक लगाकर भोजन करने घर के अंदर चले गये । भोजन के बाद दुकान जाने से लिए घर से बाहर आये तो बाईक को गायब पा खोजबीन आरंभ की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका ।
लाचार होकर बाईक नम्बर हीरो स्पेलेंडर प्रो नम्बर बी आर 02 पी 1789 की चोरी से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है ।बता दें इसके पूर्व पुरानी बाजार के सूरज कुमार की बाईक चोरी कर ली गयी थी लेकिन संयोग वश वह अकबरपुर संगत से बरामद कर ली गयी थी ।