चिराग पासवान के नेतृत्व में लोजपा  मजबूत होगा. – ई०सतेंद्र सिंह,चिराग को राष्ट्रीय अधयक्ष बनने पर बधाई

पटना
जनादेश न्यूज़ पटना
फतुहा (एस एस केशरी) : सांसद चिराग पासवान को लोजपा के राष्ट्रीय अधयक्ष बनने पर लोजपा के वरीष्ठ नेता सह फतुहा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी  ई०सतेंद्र सिंह ने बधाई दी और  कहा कि  लोजपा की कमान अब युवा वर्ग के हाथों में आ गया है चिराग पासवान के नेतृत्व में लोजपा पार्टी  अब काफी मजबूत होगा.खासकर युवाओं को अच्छी खासी भागीदारी मिलेगी.उन्होंने बताया की  आगामी बिधान सभा चुनाव में लोजपा के साथ -साथ  एनडीए काफी मजबूत  होगा और बिहार में पुनः एनडीए की सरकार बनेगी। मौके पर जिला युवा लोजपा