फतुहा (एस एस केसरी) : सांसद चिराग पासवान को लोजपा के राष्ट्रीय अधयक्ष बनने पर फतुहा महारानीचौक पर लोजपा कार्यकताओ ने अबीर गुलाल लगाकर ढोल -बाजे के साथ नाच गाकर खुशी का इजहार किया और एक-दूसरे को व मिठाई खिलाई. इस अवसर पर लोजपा दलित सेना का पटना जिला अध्यक्ष दिलीप पासवान ने कहा कि लोजपा की कमान अब युवा वर्ग के हाथों में आ गया है चिराग पासवान के नेतृत्व में लोजपा पार्टी अब काफी मजबूत होगा.खासकर युवाओं को अच्छी खासी भागीदारी मिलेगी.उन्होंने बताया की आगामी बिधान सभा चुनाव में एनडीए काफी मजबूत रहेगा. मौके पर दलित सेना के जिलाधयक्ष दीलीप पासवान,लोजपा के युवा जिलाधयक्ष रंजीत यादव,कमलेश पासवान,अनिल चंद्रवंशी समेेेत कर्ई मौजूूूद थे.