जमुई(ब्यूरो अजीत कुमार/धीरज कुमार सिंह ) : सांसद चिराग पासवान को लोक जनशक्ति पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर मंगलवार को शहर के बाईपास रोड स्थित द्वारिका विवाह भवन में लोजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर जश्न मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा जिला अध्यक्ष रूबेन सिंह ने की। इस कार्यक्रम का संचालन दलित सेना के प्रदेश महासचिव सुभाष पासवान, दलित सेना के जिला अध्यक्ष रवि शंकर पासवान, युवा जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह, प्रदेश महासचिव जीवन सिंह ने संयुक्त रूप से किया । इस अवसर पर लोजपा के जिला अध्यक्ष रूबेन सिंह ने कहा कि सांसद को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर युवाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। दलित सेना युवा जिलाध्यक्ष रविशंकर पासवान ने कहा कि भारतीय राजनीति में जिस व्यक्ति की तारीफ खुद प्रधानमंत्री ने की है, उसका नेतृत्व निश्चित ही पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। उसके व्यक्तित्व से पार्टी ही नहीं बरन् पूरा समाज आगे बढ़ेगा। इसके बाद लोजपा कार्यकर्ताओं द्वारा द्वारका विवाह भवन से गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकालकर शहर के कचहरी चौक पर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर एवं मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर किया गया। इस मौके पर मनोज यादव, चंदन सिंह, पी सुमन, हरे राम रावत, पिकी वर्मा, मनोज कुशवाहा, शिबू, दीपक सहित सभी प्रखंड के अध्यक्ष वह कार्यकर्ता मौजूद रहे।