शेखपुरा : डीएम के आदेश के आलोक में मुख्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण 5 अधिकारियों पर स्पष्टीकरण पूछा गया है । प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखपुरा, अंचल अधिकारी शेखपुरा, प्रखंड विकास अधिकारी शेखोपुरसराय सतीश रंजन, अंचलाधिकारी शेखोपुरसराय एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी बिना सूचना के अत्यधिक वर्षा और जलजमाव की स्थिति को नजरअंदाज करते हुए मुख्यालय से अनुपस्थित पाए गए ।इन सभी अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण पूछा गया है। वरीय पदाधिकारियों के आदेश का उल्लंघन एवं घोर लापरवाही के कारण इन से स्पष्टीकरण पूछा गया है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पूर्व में चेतावनी देने के बावजूद भी आप लोग ने मुख्यालय क्यों छोड़ा ।बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आपके अनुपस्थिति के कारण सूचना संग्रह करने में काफी कठिनाई हुई।