शेखपुरा : बीते सोमवार को ओवरलोडेड चार पत्थर लदे हाइवा को को टाउन थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई कर जब्त किया गया। जब्त किये गये वाहनों में 3 वाहनों पर ओवरलोडेड पत्थर लदा रहने के बाद भी चालक के पास कोई चालान भी नहीं था। इस बाबत एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि सभी हाईवा को जब्त कर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि एसडीओ राकेश कुमार जिला खनिज विकास पदाधिकारी आनन्द प्रकाश के नेतृत्व में सघन छापामारी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टाऊन थानाध्यक्ष की सूझ बूझ से न केवल ट्रक जब्त हुआ। बल्कि एक ट्रक चालक द्वारा पत्थर गिराकर भागने के प्रयास को विफल भी कर दिया गया।उधर जिला खनिज विकास पदाधिकारी ने बताया कि बिना चलान के ओवरलोडेड पकड़े गए तीन हाइवा के मालिक व वाहन चालक के विरुद्ध नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। अब तक एक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। जबकि जिस वाहन के चालक के पास चलान था। लेकिन पत्थर ओवरलोड था। उक्त वाहन के मालिक से खनिज विभाग और परिवहन विभाग द्वारा जुर्माना वसूला जाएगा।