चाकू से प्रहार कर युवक को किया जख्मी

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार के सकरी नदी में चाकू से प्रहार कर तशेङियों ने युवक को जख्मी कर दिया । स्थानीय लोगों के सहयोग से खून से लथपथ जख्मी को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने नवादा सदर अस्पताल स्थानांतरित किया है।
इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
बताया जाता है कि बाजार का युवक मंटू मालाकार देर शाम सकरी नदी किनारे शौच गया था । वहां पूर्व से कुछ युवक ताश खेल रहे थे । नदी में ताश खेलते देख उसने विरोध किया । विरोध करने पर सभी एकबार टूट पङे तथा चाकू से प्रहार कर दिया । नदी में अन्य लोगों की नजर पङते ही बचाव में दौङ पङे लेकिन तबतक सभी हमलावर फरार होने में सफल रहा।
तत्काली जख्मी को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने नवादा सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया ।
थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । सभी आरोपी की पहचान कर ली गयी है जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी ।