सोनो (सरोज कुमार दुबे) : प्रखंड अंतर्गत गुरूवार को भेलवा मोहनपुर टोला कटहरा चौपाल में हथियार के साथ एक अपराधी को चरकापत्थर थानाध्यक्ष ने धर दबोचा।थानाध्यक्ष शंभू शर्मा ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि विकास कुमार यादव हथियार के साथ खुलेआम घूम रहा है और लोगों को धमकाने का काम कर रहा था। जिसकी सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष शंभू शर्मा ने पुलिस दल बल के साथ उसके घर आ कर विकास कुमार यादव के घर को चारों ओर से घेर लिया। उसे दरबाजा खोलने के लिए कहा गया, बड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा खोला गया । पुलिस द्वारा वारीकी से छानबीन के बाद उसके पास दो देशी मासकेट हथियार मिला। थानाध्यक्ष ने विकास कुमार यादव पिता दशरथ यादव पर आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जमुई भेज दिया। बताया जाता है कि विकास यादव के परिजन को पिछले साल जमीनी विवाद को लेकर मौत के धाट उतार दिया गया था।उसी समय से विकास ने अपराध की दुनिया में आने का मन बना लिया था।