चमकी बुखार पीडित के साथ नामी क्लिनिक किया भद्दा मजाक

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सोनो (सरोज कुमार दुबे) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एनएच 333 झाझा सोनो मुख्य मार्ग सोनो चौक से महज 100 मीटर दूर पर अवस्थित डॉ परवेज आलम का क्लीनिक है जिनके द्वारा चमकी बुखार पीड़ितो के साथ इस तरह का गंदा मजाक भद्दा मजाक किया गया यह कोई सोच भी नहीं सकता था यह महज एक दिखावे के लिए डॉ परवेज अपने आपको क्या सिद्ध करना चाहते हैं यह तो समाज और कानून ही बता पाएगा जिस समय बिहार का समस्तीपुर जिला चमकी की चपेट में था। उस समय वहां पर डॉ कफील खान ने एक जन जागरूकता अभियान चलाकर पीड़िता को मदद पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया। उस समय डॉ परवेज के द्वारा एक ₹15000 का चेक मुजफ्फरपुर के डॉ कफील खान फाउंडेशन को भेजा गया डॉक्टर परवेज ने अपनी ओर से जो चेक दिया वह चेक संख्या 0049 है उन गरीब अनाथ असहाय मुजफ्फरपुर वासियों के लिए एक वरदान साबित होता अगर यह चेक सही में काफील खान फाउंडेशन को जाता । मगर इन्होंने तो चेक दिया ही नहीं जैसा कि काफिर खान फाउंडेशन का कहना है उन्होंने चेक मिलने से सीधा इनकार किया कि हमको कोई इस तरह का कोई चेक डॉ परवेज के द्वारा नहीं मिला है जबकि उस समय डॉक्टर परवेज सभी न्यूज़ पेपर और मीडिया में छाए रहे मगर सच्चाई क्या है यह तो आपके सामने है । हमारे जनादेश न्यूज के संवाददाता ने जब इस खबर की सच्चाई की छानबीन की तो सारी सच्चाई सामने आ गई । इस खबर पर हमारे सवांददाता ने नजर बनाए रखा था खबर की तह तक गया और छानबीन किया तब जाकर पता चला कि यह सब महज एक दिखावा था और कुछ नहीं। इस तरह तो इसे महज एक पब्लिक स्टंट ही कहा जायेगा।