चकाई के पूर्व विधायक ने की संगठनात्मक बैठक। पार्टी को और मजबूत करने की दी सलाह।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई

जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार )जमुई स्थित होटल जेनेक्स बृज में जमुई जिला जदयूकी संगठनात्मक बैठक में अंगक्षेत्र के लोकप्रिय JDU नेता सह चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह जी शामिल हुए। साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में सबसे अधिक मजबूत संगठन जमुई में है। अपेक्षाकृत सबसे अधिक सदस्य भी जमुई जिला से ही बने हैं। ऐसे में वहां बूथ स्तर तक पार्टी को और मजबूत करने के उद्देश्य से यह बैठक आयोजित किया गया। इस पर विस्तार से बूथ लेवल तक पार्टी की मजबूती पर चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रदेश से आये क्षेत्रीय पदाधिकारी पंचम श्रीवास्तव जी, जिला संगठन प्रभारी अर्जुन प्रसाद जी, चकाई विधानसभा के क्षेत्र प्रभारी सत्यप्रकाश चौधरी जी, झाझा विधानसभा के क्षेत्रीय प्रभारी अवधेश कुशवाहा जी, पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष दामोदर रावत जी के अलावे बड़ी संख्या में जदयू परिवार के लोग मौजूद थे।