अलीगंज (मुमताज)प्रखंड स्थित चंद्रदीप थाना परिसर में शनिवार को विशेष रूप से जमीनी विवाद निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया। जिसमें अंचलाधिकारी अरविंद कुमार एवं थाना अध्यक्ष आशीष कुमार उपस्थित थे। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से जमीन विवाद को लेकर आवेदन दिया गया था। जिसमें दो मामला पूर्व का था और कोई नया आवेदन नही दिया गया था।दोनों मामला में एक मामला का निष्पादन किया गया एक मामला का निष्पादन नही हुआ। अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि दो मामला पूर्व का था जिसमे एक मामला कैथा पंचायत का था।अपसी जमीनी का विवाद था उस मामले का निष्पादन किया गया।एक मामला कागजात की त्रुटि के कारण निष्पादन नही हो पाया।इसके अलावा थाना अध्यक्ष आशीष कुमार ने सभी पंचायत के सरपंच के साथ बैठक कर सभी चौकीदार को
निर्देश दिया की सभी पंचायत में ग्राम कचहरी में न्याय मामले की नोटिस तमिला किया जाय। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि विवाद की भी जानकारी उच्च अधिकारी को दें।जानकारी उच्च अधिकारी को दें।मौके पर,प्रखंड सरपंच संरक्षक बमबम कुमार,सरपंच प्रखंड अध्यक्ष राजेश मालाकार,प्रखंड सचिव प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद,उपाध्यक्ष बीरु कुमार, मुमताज के अलावे सरपंच,पंच,चौकीदार उपस्थित थे।