शेखपुरा : जिले में चल रही शीतलहर और कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे गरीब और असहाय लोंगो के बीच अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कम्बल वितरित किया। एसडीओ ने ये कम्बल शेखपुरा रेलवे स्टेशन परिसर और सिरारी गांव के समीप ठंड से ठिठुर रहे गरीब और निःसहाय लोंगो के बीच वितरित किया। इसी तरह घूमने के दौरान रास्ते मे जो गरीब वृद्ध उन्हें ठिठुरते नजर आया । उसे अपने हाथों से एक कम्बल उसे उपलब्ध कराया। इस बाबत एसडीओ ने बताया कि वितरित किये जा रहे कम्बलों को राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा विभाग से उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल राज्य सरकार ने इस जिला को महज दो सौ की संख्या में कम्बल उपलब्ध कराई है। जिसमे कुछ कम्बलो को विभिन्न प्रखंडो के बीडीओ और सीओ को गरीबों व जरूरतमंदों के बीच बांटने हेतु उपलब्ध करा दिया गया है। जबकि डीएम भी खुद अपने स्तर से गरीबो के बीच वितरित कर रही है।