शेखपुरा /बरबीघा : डीएम इनायत खान ने जिले के सभी छठ घाटो को पूरी तरह तैयार होने का दावा किया है। बुधवार को जिले के सभी छठ घाटो का निरीक्षण करने के बाद वे यह जानकारी दे रही थीं। जिलाधिकारी ने छठ घाटो की तैयारी के सिलसिले में दिए गए पहले के निर्देशों का भी मौके पर समीक्षा की। तैयारी को लेकर बचे शेष कार्यो को समय पूर्व ही पूरा करने का निर्देश दिया है। डीएम ने नगर क्षेत्र के अरघौती पोखर घाट, रतोयिया छठ घाट सहित इन्दाय, हसनगंज आदि छठ घाटो का निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने बरबीघा नगर क्षेत्र स्थित छठ घाटो का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी दयाशंकर , डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह , एसडीओ राकेश कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी, प्रखंड स्तरीय अधिकारी और नगर परिषद के अधिकारी शामिल थे। सभी छठ घाटो के निरीक्षण के बाद डीएम ने बताया कि सभी छठ घाटो पर व्रतियो के सुविधा का ध्यान रखा गया है। सभी छठ घाटो को सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रखा गया है। छठ घाटो पर मुलभूत सुविधा के तहत पुरुष और महिला के लिए अलग अलग शौचालय, चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था की गयी है। सभी छठ घाटो के साफ सफाई के साथ साथ पीने का पानी, बिजली की रौशनी आदि की भी व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि छठ घाटो पर और उसके आसपास दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति का काम पूरा कर लिया गया है। छठ घाटो पर एहतियात के तौर पर चिकित्सीय व्यवस्था और एम्बुलेस भी तैनात किये जा रहे हैं। इसके अलावा अधिक पानी वाले छठ घाटो पर गोताखोरों को भी तैनात किया जा रहा है। डीएम ने लोगो के इस श्रद्धा और उत्साह के त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन की सभी तैयारियों की जानकारी दी।