जमुई(ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार) चकाई थाना क्षेत्र के बटिया जंगल की घाटी में चिरैन पुल पर गुरूवार की रात्रि 8:30 बजे के करीब15-20 अज्ञात लुटेरों ने सोनो चकाई एनएच 333 मुख्य सडक मार्ग को अवरूद्ध कर दर्जनों गाड़ियों से लाखों रूपये की संपत्ति को लूट लिया। लूट का शिकार हुए चकाई थाना क्षेत्र के बामदह निवासी डॉ0 रूपेश वर्णवाल ने बताया कि मैं अपने परिजनों के साथ झाझा बाजार से मार्केटिंग करके वापस अपने घर लौट रहा था कि अचानक बटिया जंगल की घाटी में चिरैन पुल के पास पहुंचे ही 08-10 हथियार बंद लूटेरों ने आकर मेरा गाडी को रोककर हथियार का भय दिखाकर बारी-बारी से सोने की चैन,मोबाइल तथा नगदी समेत लगभग 15-20 हजार रुपये की संपत्ति को लूट लिया।उन्होंने यह भी बताया कि लूटेरों ने 16-20 वाहनों को अपना शिकार बनाया और सभी के साथ मार पीट करते हुए लाखों की संपत्ति को लूट कर अंधेरे का फायदा उठा कर जंगल की ओर भाग निकले।How ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर पुलिस की निष्क्रियता के कारण आज अज्ञात लूटेरों ने घटना का अंजाम दिया है।जबकि पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनू ने सभी थानों को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रों में हर समय तत्पर रहो और प्रतिबंधित क्षेत्रों में गस्ती को और बढा दो।गस्ती के दौरान अवांछित तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए,समाज के हर तबके के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में तत्पर रहें।