नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मुहल्ले में घर के बाहर लगी स्कूटी की चोरी कर ली गयी । वाहन स्वामी ने चोरी की सूचना नगर थाना को दी है। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने मामले की जांच आरंभ की है । बताया जाता है कि अरूण कुमार अपनी स्कूटी नम्बर बी आर 27 डी 9630 घर के बाहर लगा भोजन करने चले गए । वापस लौटने पर वाहन को गायब पा खोजबीन आरंभ की कहीं पता नहीं चल सका । विवश होकर चोरी की सूचना नगर थाना को दी । बता दें इसके एक दिन पूर्व पुरानी बाजार से घर के बाहर लगी मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गयी थी । तीन दिनों के अंदर नगर थाना क्षेत्र में बाईक चोरी की यह तीसरी बङी घटना है।