घर के दरवाजे के पास खड़े बाइक को ले भागे चोर,प्राथमिकी दर्ज

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) थाना क्षेत्र के रजौली पश्चिमी पंचायत के भुसड़ी गांव निवासी कारू राजवंशी के पुत्र प्रह्लाद राजवंशी ने बताया कि बीते 28 जुलाई की रात्रि अपने घर के दरवाजे पर स्प्लेंडर प्लस बाइक संख्या बीआर27एम4256 को खड़ा कर घर के अंदर खाना खा कर सोने के लिए चले गए।जब सुबह हुआ तो घर के दरवाजे पर बाइक नहीं देखने पर काफी खोजबीन करने पर बाइक का पता नहीं चला।उसके बाद थाना को लिखित आवेदन देकर चोरी गई बाइक के बारे में विस्तार से बताया गया।साथ ही कहा की प्रत्येक दिन की भांति बाइक को घर के दरवाजे पर लगाकर सोने चले गए प्रतिदिन की भांति सुबह उठने पर बाइक नहीं मिलने से काफी खोजबीन किया गया और अपने नजदीकी रिश्तेदारों व दोस्तों से भी बाइक के बारे में पता किया गया।किन्तु कोई जानकारी नहीं मिली तो थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि अभी रजौली क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना ज्यादा बढ़ गया है। कुछ बाहरी गैंग वाले लोग आकर रजौली में बाइक चोरी करने का काम कर रहे हैं।जबकि दिन-रात पुलिस गस्ती हो रही है,उसके बाद भी बाइक चोरी में बढ़ोतरी हो रहा है।वहीं पुलिस द्वारा चौक चौराहों पर बाइक जांच अभियान भी चलाया जाता है।उसके बाद भी बाइक चोरों अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।बीते माह से लेकर अबतक अब तक क्षेत्रों में दर्जनों बाइकों की चोरी हो चुकी है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बाइक चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।पुलिस बाइक बरामदगी में जुटी हुई है।