ग्राम विकास शिविर का आयोजन कर लोगों को किया गया जागरूक, शौचालय निर्माण में मिलने वाले ₹12 हाजार दिए जाने की बात कही गई तो विकास शिविर में बैठे लाभुकों की एक जोरदार आवाज आई कि इसमें कमीशन राशि क्या है ?

मुंगेर
जनादेश न्यूज़ मुंगेर
मुंगेर( गौरव कुमार मिश्रा)संग्रारमपुर प्रखंड के नक्सल प्रभावित कटियारी पंचायत के पतघाघर हाट परिसर में विकास शिविर का आयोजन किया गया। जो कागजी खानापूर्ति के साथ संपन्न हो गया। विदित हो कि प्रखंड के नक्सल प्रभावित कटियारी पंचायत अंतर्गत पतघाघर हाट प्रांगण में भूमि सुधार उपसमाहर्ता आई ए अंसारी की अध्यक्षता में विकास शिविर का आयोजन किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त थे। जिनके नहीं आने से लोगों में निराशा देखी गई। शिविर को संचालित कर रहे। भूमि सुधार उपसमाहर्ता तारापुर आई ए अंसारी ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को सरकार द्वारा दी जाने बाली लाभकारी योजनाओं को पूर्ण जानकारी देने का सुझाव दिया। इसी क्रम में जब बिहार लोहिया स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्वयक अमित कुमार जब शौचालय निर्माण की प्रक्रिया एवं मिलने बाले प्रोत्साहन राशि 12 हजार रूपये दिए जाने की बात कही गई तो विकास शिविर में बैठे लाभुकों की एक जोरदार आवाज आई कि इसमें कमीशन राशि क्या है ये भी आप बता दे। इतना सुनते ही उन्होनें उनकी बोलती बंद हो गयी । विदित हो कि आयोजित विकास शिविर में लगभग सभी विभागों के अस्थायी केंद्र स्थापित किये गये थे। जिसमे भूमि राजस्व के लिए 740 रुपये का लगान काटा गया। तत्पश्चात लाभुकों ने आयोजित शिविर के अलग अलग केन्द्रों पर अपने समस्याओं के निदान के लिए आवेदन किया है। वही प्रखंड के मजदूर रोजगार के अभाव में पलायन कर रहे मजदूरों पर भी सवाल खड़ा करते हुए लोगों ने कहा कि सूबे की सरकार गरीब मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने में विफल साबित हो रही है। फलतः रोजगार के अभाव में गरीब बेरोजगार मजदूर दो जून की रोटी के लिए रोजगार की तलाश में बिहार से पलायन करने को विवश है। वही भूमि सुधार उपसमाहर्ता ने लोगों से सरकार द्वारा दी जा रही रोजगारोपरख योजनाओं का लाभ लेने की सलाह दी। शिविर में कई ऐसे वृद्ध भी देखे गए जो चार साल से सामाजिक पेंशन से दूर हैं अपनी शिकायत लेकर पेंशन देने की गुहार लगाते देखे गए। शिविर में लगभग सभी विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद थे। बावजूद इसके लाभुकों के आवेदन तो लिए गए लेकिन कोई स्थलीय करवाई नहीं कि जा सकी जो विकास शिविर की खिल्ली उड़ा रहा है। वही कृषि विभाग द्वारा दी जा रही अनुदान राशि में किये जा रहे विलंब को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई हैं। वहीं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रेखा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुपोषित, अतिकुपोषित, धात्री एवं गर्भवती महिलाओं को पूरक पोशाहार का वितरण किया जा रहा है। उक्त सभी लाभुक अपने अपने आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर इसका लाभ उठाएं वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को चिकित्सीय सुविधा के पाँच लाख अनुदान देने की घोषणा की है। इसके लिए जिन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय का पत्र आया है या फिर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिए गए राशन कार्ड के आधार पर पंजीयन कराकर उक्त सुविधा का लाभ ले सकते है। उन्होंने कहा वेसे गरीब परिवार जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है वो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। वही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कई ऐसे लाभुक भी अपनी फरियाद लेकर आये जिन्हें चार साल पहले सामाजिक पेंशन मिला करता था। डिजिटल होने के बाद वो पेंशन से बंचित होकर रह गए हैं। शिविर में विभिन्न विभागों के केंद्र तो लगाए गए थे । जहाँ शिविर में आवेदन जमा करने वाले लोगों को कार्यालय आने की सलाह दी गई। फलतः प्रखंड के कटियारी पंचायत अंतर्गत पात घाघर हाट में आयोजित ग्राम विकास शिविर में लभुकों को लाभ पहुचाने के बजाय कागजी खाना पूर्ति के साथ संपन्न हो गया। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम प्रकाश, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रेखा कुमारी, जिला परिवहन पदाधिकारी आशुतोष कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी विपिन कुमार, प्रखंड प्रमुख भुनेश्वर मांझी, मुखिया सुशीला देवी के अलावे विभिन्न विभागों के पदाधिकारी कर्मचारी एवं सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद थे।