गिद्धौर (अजित कुमार यादव): प्रखंड के बनझुलिया ग्राम निवासी व महात्मा गांधी किशोरी क्लब की अध्यक्ष अंजली कुमारी वर्ष 2018 से लगातार पियर एजुकेटर के रूप में कार्य करते आ रही है। परिवार विकास चाइल्ड फंड इंडिया से प्रशिक्षित होने के बाद से अपने गाँव में गठित महात्मा गांधी किशोरी क्लब की नियमित बैठक कर गाँव भर के बालाओं को संगठित होने के लिए प्रेरित करती रही है।
किशोरी स्वास्थ्य की जरूरत एवं महत्व के तर्ज पर सरकारी योजनाओं को जानकारी साझा कर रही है। इसके अलावे आंगनबाड़ी केंद्रों में भूमिका अदा करते हुए किशोरियों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी से अवगत कराने में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
किशोरियों को आयरन युक्त भोजन की महत्ता, किशोरी एवं प्रजनन स्वास्थ संबंधित नैपकिन पेड एवं यौन प्रजनन से होने वाले संक्रमण बीमारी के बारे में व्यक्तिगत साफ-सफाई के बारे में भी सभा आयोजित कर अपने क्लब को माध्यम बनाकर समाज को सकारात्मक संदेश दे रही है।
इस कार्य मे अंजली स्वास्थ्य समन्वयक उपेंद्र यादव को विशेष धन्यवाद का पात्र बताती है।
इस पहल से महिला सशक्तिकरण का परिचायक बनी अंजलि ग्रामीण बालाओं के लिए आदर्श और प्रेरणास्त्रोत मानी जा रही है।