ग्रामीणों तक सरकारी लाभ नहीं मिलने से भाजपा विधायक डॉ रविन्द्र यादव और भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भष्ट्राचार के खिलाफ एक दिवसीय धरणा एवं प्रदर्शन प्रखंड कार्यालय में की गई आयोजित

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
झाझा (शक्ति प्रसाद शर्मा) : भ्रष्टाचार के खिलाफ झाझा विधायक डाक्टर रविन्द्र यादव और भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा एक रैली अंबेडकर चौक से होते हुए निकाली गई । जो कि अंबेडकर चौक से रेलवे स्टेशन से मुख्य बाजार होते हुए गाँधी चौक, बस स्टैंड चौक होते हुये झाझा प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना पर बैठ कर शुरु की गयी । कार्यक्रम की शुरूआत झाझा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डाक्टर रविन्द्र यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया । उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करते हुए कहां कि क्षेत्र के विभिन्न पंचायत जैसे खुरानडा, कनौदी ,टेलवा ,बथनाबरन ,हथियापंचयत आदि कई पंचायत में लगभग 500 से अधिक कच्चे मकानों का नवीकरण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ इन गरीब शोषित आम जनों को नहीं मिल पाया है । जबकि सरकार ऐसी योजनाओं को पूर्णत: सफल बताती है । जबकि सच्चाई कुछ और है किसी लाभुक को भी आवास योजना का लाभ नहीं मिला है । ऐसे में श्री यादव ने अपनी गहरी नरागजी व्यक्त करते हुए कहा है कि यहां के सभी पंचायतों में जल नल योजना में काफी लूट मची है आम जनों तक जल नल योजना का पानी अभी तक नहीं पहुंचा है जो बेहद निराशाजनक है । उन्होनें वर्तमान बी डी ओ के खिलाफ गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की अधिकारी गरीब परिवार को मदद ना करके सिर्फ अपने भविष्य की चिंता करतें हैं। ।मौजूद लोग वी डी ओ के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे । मौके पर भैया लाल ,गोडू यादव,बिटू राम,प्रभात कुमार, प्रमोद राम,पवन राम,सिंटू साह,कृष्णा साह,इंदु देवी,बिंदिया देवी,गिरजा देवी के साथ 1000 भाजपा कार्यकर्ताओं मौजूद थे।